Aacharya Aarjav Sagar ji Maharaj (AARJAV VANI) आर्जव वाणी

परम् पूज्य आचार्य श्री १০८

आर्जवसागर जी महाराज

पिड़ावा समाज के प्रत्येक साधर्मी जन की जितनी तारीफ की जाए कम है यह ऐसी समाज है जो हमेशा एकजुटता का प्रतीक रही है। समाज मे नित नए आयाम गुरुदेव आचार्य श्री आर्जवसागर जी ससंघ के सानिध्य में हो रहे है प्रत्येक साधर्मी जन किसी कार्य मे पीछे नही सभी अपनी क्षमता अनुसार हर कार्य मे चाहे सोलहकारण व्रत हो दसलक्षण विधान हो मांगलिक भवन में डॉम का कार्य या फिर जो समाज को सबसे ज्यादा जिस कार्य की आवश्यकता थी कि एक चांदी का रथ उसमे प्रत्येक चाहे बच्चे हो नवयुवक हो पुरुष महिलाएं बुजुर्ग गण जिनका हमेशा आशीर्वाद रहा है ऐसे साधर्मी जन ने गुरदेव के एक आशीर्वाद पर  इतना दान दिया है और बढ़चढ़कर दे रहे है की क्या कहना महिलाएं तो भरी सभा मे अपने आभूषणो का दान दे रही है तो कोई नियम ले रहे है कि हम आभूषणो का त्याग जीवन भर के लिये कर रहे है इस दान में बाहर से भी जो गुरदेव के भक्तगण है  चेनई गुजरात दिल्ली दमोह तमिलनाडु अमेरिका और भी कई जगह के भक्त जिनका शायद हम नाम भूल गए  और  सभी साधर्मी जन जिन्होंने अपनी क्षमता न छुपाते हुवे हर कार्य को सफल बनाने में सहयोग किया उन सभी दान दातार परिवारों के पुण्य की खूब खूब अनुमोदना

_आचार्य श्री आर्जवसागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में हुए 10 दिनों तक प्रतिदिन के हुए कार्यक्रम_

👇👇👇👇👇👇👇👇

1️⃣दस धर्म पर्व पर प्रवचन

2️⃣दोपहर तत्त्वार्थ सूत्र कक्षा

3️⃣सायंकालीन बहुत सुन्दर ध्यान

🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚

*हमारे यूट्यूब चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें जिससे आगे के सभी प्रवचन आपको प्राप्त होते रहे।*

👆👆👆👆👆👆👆👆

https://www.youtube.com/@AarjavVani

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

लोक कल्याण महामंडल विधान

विधान के माध्यम से होगी सोलहकारण वृहद आराधना*…  _(दिनांक 1 सितंबर से 16 सितंबर तक)  अशोकनगर में गुरु सान्निध्य में आयोजित होगा लोक कल्याण महामंडल विधान

सोलहकारण महापर्व व्रत महोत्सव

अशोकनगर में आयोजित होगा (दिनांक 31 अगस्त से 30 सितंबर तक ) तीर्थंकर प्रकृति का संचय करने वाला सोलहकारण पर्व महोत्सव

श्री दिगंबर जैन युवा वर्ग के सदस्यों द्वारा विद्यार्जव गुरु पूजन

लोक कल्याण महामंडल विधान, अशोकनगर